अन्ना के जीवन पर बनी फिल्म दिल्ली में कर मुक्त

Friday, Oct 14, 2016 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जीवन पर बनी फिल्म ‘अन्ना किसान बाबू राव हजारे’ को मनोरंजन कर से छूट देने का फैसला किया है। फिल्म के निर्देशक शशांक उदापुरकर हैं और यह आज समूचे देश में रिलीज हो गई है।  

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक में सरकार ने आज ‘अन्ना किसान बाबू राव हजारे’ फिल्म को राष्ट्रीय राजधानी में कर मुक्त करने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि इस बाबत मनोरंजन विभाग जल्द एक अधिसूचना जारी करेगा। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित कई आप नेताओं ने 2011 में हजारे के भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने बाद में आम आदमी पार्टी का गठन कर लिया था। इस पार्टी को शुरू करने के बाद केजरीवाल और हजारे के रास्ते अलग अलग हो गए थे। 

Advertising