चौथे चरण के DDC चुनावः जम्मू कश्मीर में मतदान शुरू, 249 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Monday, Dec 07, 2020 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सात लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। चौथे चरण में 34 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इनमें से 17 सीटें जम्मू मंडल में और 17 कश्मीर में हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीडीसी चुनावों के अलावा, खाली पड़ी 50 सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों के लिए भी वोटिंग होगी। ये सीटें डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आती हैं।

राज्य के पुनर्गठन के बाद पहली बार हो रहे चुनाव 
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। प्रथम डीडीसी चुनाव के तीन चरणों के लिए 28 नवंबर, एक दिसंबर और चार दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें क्रमशः 51.76 प्रतिशत, 48.62 फीसदी और 50.53 प्रतिशत वोट पड़े थे। प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से 34 पर चुनाव हो रहा है। कश्मीर मंडल में 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों पर सोमवार को मतदान होगा। इन 17 सीटों से 48 महिलाओं समेत 138 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं जम्मू मंडल की 17 सीटों के लिए 34 महिलाओं समेत 111 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।

पंचों की 216 सीटों पर चुनाव
प्रवक्ता ने बताया कि चौथे चरण में सरपंच की 123 खाली सीटें अधिसूचित थी, जिनमें से 45 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। 50 सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें 47 महिलाओं सहित 137 उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में पंचों की खाली पड़ी 1207 सीटें अधिसूचित थी जिनमें से 416 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि पंचों की 216 सीटों पर चुनाव होगा। यह चुनाव 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 7,17,322 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 3,76,797 पुरुष और 3,40,525 महिलाएं हैं। 

 जम्मू मंडल में 3,50,149 मतदाता
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू मंडल में 3,50,149 मतदाता हैं जबकि कश्मीर मंडल में 3,67,173 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में समूचे केंद्र शासित प्रदेश में 1910 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 781 जम्मू मंडल में और 1129 कश्मीर मंडल में हैं। उन्होंने बताया कि 1152 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं जबकि 349 संवेदनशील हैं। वहीं, 409 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। कोविड-19 के मद्देनजर मतदाताओं समेत सभी पक्षकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर और मास्क की व्यवस्था की गई है ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी एसओपी का मतदान केंद्रों पर सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।

vasudha

Advertising