वायु सेना के चार पायलटों को वीरता के लिए वायुसेना पदक

Thursday, Jan 26, 2017 - 08:20 AM (IST)

नई दिल्ली: वायु सेना के चार जांबाज पायलटो को असाधारण साहस और कौशल के लिए वायु सेना के वीरता पदकों से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदकों की घोषणा की। वायु सेना के 64 अधिकारियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। 

इनमें छह परम विशिष्ट सेवा पदक, 12 अतिविशिष्ट सेवा पदक और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं। विंग कमांडर सुखविंदर सिंह, स्क्वाड्रन लीडर रमेश वर्मा, स्क्वाड्रन लीडर विकास पुरी और स्क्वाड्रन लीडर रिजुल शर्मा को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा।

विंग कमांडर सुखविंदर सिंह ने वैष्णो देवी मंदिर के निकट लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अपनी सूझबूझ और साहसिक करतब दिखाया तथा हेलीकॉप्टर से पानी की बौछारें कर काफी लोगों की जान बचायी। इसके लिए उन्हें वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा। 

Advertising