भयानक सड़क हादसे में एक साथ चार लोगों की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार आधी रात के बाद दो बजे अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान डीडवाना जिले के चौसला गांव के निवासी सूरज, बजरंग, प्रेमचंद व कमलेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, जानिए बच्चों में क्यों बढ़ रहा Heart Attack का खतरा?

राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ से एक बेहद दुखद खबर आई है। यहां की 9 साल की छोटी बच्ची प्राची कुमावत की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। प्राची चौथी कक्षा की छात्रा थी और आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ती थी। यह घटना स्कूल के इंटरवल के दौरान हुई जब वह अचानक गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।बच्ची ने रोज की तरह स्कूल में इंटरवल के दौरान अपना टिफिन खोला और खाना खाने लगी। तभी उसे अचानक घबराहट हुई और वह ज़मीन पर गिर पड़ी। इससे उसका टिफिन भी बिखर गया। स्कूल के स्टॉफ ने देखा कि प्राची की तबीयत ठीक नहीं है, तो उन्होंने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सरकारी डिस्पेंसरी ले जाने का इंतजाम किया। डिस्पेंसरी में प्राची को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद प्राची को एंबुलेंस से सीकर ले जाने की तैयारी की गई। जब प्राची को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी उसकी तबीयत एक बार फिर अचानक बिगड़ गई। उसे फिर से घबराहट हुई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। यह खबर सुनते ही स्कूल में शोक की लहर फैल गई और सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News