J&K: केरन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे 4 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑप्रेशन जारी

Monday, Apr 10, 2017 - 01:12 PM (IST)

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित केरन सेक्टर में सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए। इलाके में खोज अभियान जारी है।

पाक सेना की वर्दी में थे आतंकी
आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। वो पाकिस्तानी सेना की स्नो ड्रेस पहने हुए थे। सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। केरन सेक्टर नियंत्रण रेखा के बेहद करीब है। यहां सालभर कड़ा पहरा रहता है लेकिन पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें भी लगातार की जाती हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार की गईं। सीजफायर उल्लंघन की आड़ में पाकिस्तानी पक्ष की लगातार कोशिश रही घुसपैठ कराने की। पिछले हफ्ते पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने संघर्षविराम के नियमों का उल्लंघन कर गोलीबारी की थी।

Advertising