दार्जिलिंग में तनाव जारी,CIPF की चार और कंपनियां तैनात

Friday, Jul 14, 2017 - 02:25 PM (IST)

दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में एक राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30 दिन में प्रवेश कर गई। साथ ही दार्जिलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट सेवा आज 27 दिन भी ठप्प है। उन्होंने बताया कि गोरखालैंड समर्थकों ने कल रात कुरसेओंग में आरपीएफ कार्यालय और सुखियापोचखरी में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गई जबकि मिरिक उप संभाग में एक सरकारी पुस्तकालय में आज तड़के आग लगा दी गई। 

राजमार्ग-10 पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
केन्द्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि अलग गोरखालैंड की मांग के आन्दोलन से प्रभावित दार्जिलिंग में कानून व्यवस्था बनाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की चार अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जा रही हैं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति एम एम शांतानागौडर की तीन सदस्यीय खंडपीठ से सरकार ने कहा कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में रिजर्व पुलिस बल की 11 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं और उसने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चार कंपनियां और भेजने का फैसला किया है। पीठ ने प्राधिकारियों को यातायात सुगम बनाने और पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी को सिक्किम से जोडऩे वाली एक मात्र सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर वाहनों में यात्रा करने वाले यत्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। 
 

Advertising