मेघालय में सियासी उठापटक, कांग्रेस के 4 विधायक बीजेपी में शामिल

Tuesday, Jan 02, 2018 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: मेघालय में कांग्रेस के चार विधायकों ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री केजे अलफोंस और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

अगले कुछ महीनों में मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं। एेेसे में चुनावों से ठीक पहले राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम लगातार बदल रहा है। सोमवार को पार्टी के ही वरिष्ठ नेता ने अपने समेत चार कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी। एेसे में इन नेताओं का बीजेपी में शामिल होना भगवा पार्टी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।

वहीं, पिछले हफ्ते कांग्रेस पूर्व डिप्टी सीएम समेत पांच कांग्रेसी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही तीन अन्य विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। बाकी बचे विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में चार जनवरी को शामिल होंगे।

Advertising