ऑस्ट्रेलिया जा रहे 4 भारतीयों को किया गया किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:14 AM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए निकले चार लोगों के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक महिला समेत तीन पुरुषों को ईरान की राजधानी तेहरान में बंधक बनाकर रखा गया है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने पीड़ितों के परिजनों और ऑस्ट्रेलिया भेजने वाले एजेंट को टॉर्चर के वीडियो भेजकर करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी है।
बीजेपी विधायक ने अमित शाह से मांगी मदद
इस घटना का खुलासा होने के बाद मानसा के पास बापुपुरा गांव के सरपंच प्रकाशभाई चौधरी ने मदद की गुहार लगाई है। वहीं, स्थानीय बीजेपी विधायक जंयति पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में बताया कि बापुपुरा गांव की एक महिला और तीन पुरुष दिल्ली से एमिरेट्स की फ्लाइट से रवाना हुए थे। गौरतलब है कि मानसा, गृह मंत्री अमित शाह का ही गृह क्षेत्र है।
बैंकॉक–दुबई–तेहरान तक का सफर और फिर अपहरण
रिपोर्ट्स के अनुसार, मानसा के बापूपुरा और बड़पुरा गांवों के इन चारों लोगों को पहले दिल्ली ले जाया गया, फिर वहां से बैंकॉक और दुबई होते हुए तेहरान (ईरान) भेजा गया। ईरान पहुंचने के बाद उन्हें एक टैक्सी में बिठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और वहीं बंधक बना लिया गया।
टॉर्चर वीडियो से फैला दहशत
जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने पीड़ितों को भीषण यातनाएं दीं। सामने आए कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों को नंगा करके बेरहमी से पीटा जा रहा है। ये वीडियो इतने भयावह हैं कि इन्हें सार्वजनिक रूप से दिखाया नहीं जा सकता।
परिवारों में मातम और दहशत का माहौल
इस घटना के बाद अपहरण किए गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और भारत सरकार से जल्द कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि भारत सरकार इस अंतरराष्ट्रीय अपहरण कांड पर क्या कदम उठाती है।
