कोयला खदान में माइनिंग मशीन की ब्रेक फेल, चार की मौत , 11 घायल

Sunday, Jul 22, 2018 - 12:03 AM (IST)

हजारीबाग: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की हजारीबाग के तापिन के कोयला खदान में शनिवार शाम माइनिंग की एक मशीन का ब्रेक फेल हो गया जिससे यह श्रमिकों के शेड के दीवार से टकरा गया जिससे इस घटना में ढही दीवार के नीचे दब कर चार कर्मियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गई।

हजारीबाग के पुलिस नियंत्रण कक्ष के पुलिस उपाधीक्षक शाहदेव साव ने बताया कि आज जब चरही पुलिस थानांतर्गत तपिन कोयला खदन में सीसीएल के कर्मी दोपहर का भोजन करने के बाद शेड में आराम कर रहे थे तभी कोयले की खुदाई करने वाली एक मशीन ब्रेक फेल होने से शेड की दीवार से जा भिडी़ जिससे दीवार ध्वस्त हो गई और आराम कर रहे दो दर्जन से अधिक कर्मचारी मलबे के नीचे आ गए।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान अमृत मुंडा, कैला गंजू, सोमार मुंडा और मिथुन महतो के रूप में की गई है। हादसे में ग्यारह से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। 

Punjab Kesari

Advertising