पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को हुआ कोरोना, फिलहाल कोई लक्षण नहीं

Saturday, Jan 22, 2022 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर प्रमुख एचडी देवगौड़ा भी वायरस से संक्रमित हो गए है। फिलहाल राहत की बात ये है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। 
 
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए हैं जो कल यानि शुक्रवार से 9,550 कम हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी कल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को यह 17.94 प्रतिशत था, जबकि आज ये 17.22 प्रतिशत है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 884 हो गई है। 
 
देश में इस समय 21,13,365 सक्रिय मामले मौजूद हैं, जबकि 2,42,676 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक ओमीक्रोन के कुल 10,050 मामले हो गए हैं। 
 

Anu Malhotra

Advertising