पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के बड़े भाई का निधन, 104 साल के थे मोहम्मद मुत्तु मीरा

Monday, Mar 08, 2021 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुत्तु मीरा लेबाई मरायकयार का रविवार देर रात निधन हो गया। वह 104 साल के थे। मरायकयार ने रामनाथपुरम जिले में स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नवम्बर 1916 में जन्मे मरायकर की तबीयत कल सुबह सामान्य थी और उन्होंने प्रतिदिन की तरह सुबह अपनी दिनचर्या पूरी की।

 

उम्र जनित समस्याओं के कारण उन्होंने रविवार रात आखिरी सांस ली। पूर्व राष्ट्रपति की भांति ही उनके बड़े भाई ने भी सादगी से जीवन व्यतीत किया। उन्होंने जरूरतमंदों को हरसंभव मदद भी पहुंचाई। मरायकर का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Seema Sharma

Advertising