पूर्व पायलट को एलन मस्क की मां बनकर ठगा, लगाया 72 लाख चूना...ऐसे फंसाया
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फरीदाबाद से एक अनोखा साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक पूर्व पायलट को एलन मस्क की मां बनकर ठग लिया गया। इस धोखाधड़ी के जरिए शातिर ठगों ने 72 लाख रुपए की ठगी की। यह घटना पूर्व कमर्शियल पायलट शक्ति सिंह लुंबा के साथ हुई, जिनका 'एक्स' पर अकाउंट है।
जनवरी 2024 में एक व्यक्ति ने लुंबा से संपर्क किया और खुद को एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया। इस ठग ने लुंबा को एलन मस्क की मां का प्रोफाइल दिखाते हुए 'मे मस्क' को फॉलो करने का सुझाव दिया। इसके बाद ठग ने लुंबा को यह प्रलोभन दिया कि अगर वह स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करेंगे, तो उनकी मुलाकात एलन मस्क से कराई जाएगी।
महंगी रोलेक्स घड़ी गिफ्ट देंने का दिया लालच
इस लालच में आकर, लुंबा ने पहले 2.91 लाख रुपए का निवेश किया। इसके बाद ठग ने उन्हें और निवेश करने के लिए लगातार कहा। ठग ने लुंबा को यह भी विश्वास दिलाया कि वह उन्हें एक महंगी रोलेक्स घड़ी गिफ्ट देंगे। धीरे-धीरे लुंबा ने 72 लाख रुपए तक निवेश कर दिए। जब लुंबा ने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने बहाना बना दिया कि कंपनी का अकाउंट फ्रीज हो गया है और एलन मस्क भारत आकर उन्हें पैसे लौटाएंगे। जब लुंबा को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने फरीदाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब फरीदाबाद साइबर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
- 7 साल से ट्रेन में भीख मांगने वाला सैनिक का दिव्यांग बेटा Kamlesh Choubey बना लखपति
बिहार के बक्सर जिले के ठेदुआ गांव के दिव्यांग कमलेश चौबे की किस्मत ने उस वक्त करवट ली जब उनकी मुलाकात रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) के वेलफेयर अधिकारी मनोज कुमार सिंह से हुई। 7 साल से ट्रेन में भीख मांगकर अपनी जिंदगी बसर कर रहे कमलेश की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया।