महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भाजपा छोड़ राकांपा में हुए शामिल

Friday, Dec 07, 2018 - 07:44 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के नासिक में एक पूर्व विधायक और एक पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को भाजपा का दामन छोड़कर राकांपा का हाथ थाम लिया। पूर्व मंत्री प्रशांत हिरे और पूर्व एमएलसी अपूर्व हिरे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मौजूद थे। वे पहले भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में थे।

प्रशांत हिरे ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ 2014 के चुनावों के बाद से नासिक में कुछ नहीं हुआ है इसलिए वे (दोनों) लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी में वापस आ रहे हैं।’’ पार्टी सूत्रों के अनुसार हिरे द्वय का नासिक के कुछ हिस्सों के साथ मालेगांव और नंदगांव इलाके में असर है और इसका फायदा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राकांपा को मिल सकता है।       
 

Yaspal

Advertising