राहुल गांधी ने कैप्टन यादव को मनाया, सम्मान के साथ हुई वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2016 - 08:12 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने पार्टी में घर वापसी कर ली। सोमवार को सुबह कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई लंबी मुलाकात के बाद कैप्टन ने यह ऐलान किया। कैप्टन ने माना कि वे राहुल गांधी से मुलाकात के बाद संतुष्ट हैं। दूसरी पार्टी मे जाने के बजाय कांगेस में रहना बेहतर है। पार्टी में बिखराव देखते हुए राहुल गांधी ने पहल की और कैप्टन से सीधे मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कोई शिकायत है तो मीडिया मे जाने की बजाय मुझसे आकर मिले। कैप्टन अजय यादव ने सब कुछ कहा लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कुछ नहीं बोला।

बता दें कि कैप्टन अजय यादव ने 30 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था। कैप्टन ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार सुबह सौंपा था। साथ ही इस्तीफे के कारणों का खुलासा किया था। कैप्टन यादव ने बताया था कि किस तरह के हालात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के अंदर पैदा कर दिए हैं। साथ ही किस तरीके से हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी कमलनाथ ने उनका अपमान किया है। इसके चलते वो पार्टी छोडऩे पर मजबूर थे। कैप्टन अजय यादव ने बार-बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति नाराजगी जताई थी। साथ ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अपना पूरा मान-सम्मान भी प्रकट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News