मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति अहमद अदीब भारत से निर्वासित

Saturday, Aug 03, 2019 - 11:07 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत में अवैध तरीके से घुसने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार मालदीव के पूर्व उप-राष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतकी तरफ से निर्वासित(deport) कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिरासत में लिया था ।

 

मालदीव की एक स्वतंत्र रिपोर्ट के अनुसार अहमद अदीब एक कर्षण नाव के कर्मी दल के सदस्य के रूप में भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे। तूतीकोरिन बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो रिपोर्ट्स की सत्यता की जांच के बाद उनको निर्वासित कर दिया गया है। 

चेन्नई के एक पत्रकार ने ट्वीट किया, “मालदीव के पूर्व-उपराष्ट्रपति अहमद अदीब, जिन्हें इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के सत्ता में आने के बाद जेल से रिहा किया गया था, ने कर्षण नाव के कर्मी दल के सदस्य के रूप में निकलने की कोशिश की उन्हें तमिलनाडु के तूतीकोरिन में गिरफ्तार कर लिया गया। ”

Tanuja

Advertising