कर्नाटक में कोरोना का आतंक, येदियुरप्पा के बाद पूर्व CM सिद्धारमैया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी तेजी से अपने पांव पसार रही ​है। इसकी चपेट से कोई भी बचता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में एडमिट हो गया हूं। मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सिम्टम्स देखें और खुद को क्वारनटीन कर लें। 

सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को कल रात से बुखार था। इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां जांच करने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। येदियुरप्पा से पहले वन मंत्री आनंद सिंह, पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि और कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल कोविड-19 से पीड़ित हुए थे।

vasudha

Advertising