पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ, दिल्ली ले जाने की तैयारी

Tuesday, May 29, 2018 - 11:10 PM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली भेजा जा रहा है। जोगी परिवार के करीबी सुब्रत डे ने मंगलवार को बताया कि शाम अचानक फेफड़े में पानी भरने के कारण अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ़ हुई।

जोगी को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। डे ने बताया कि जोगी को एअर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ले जाने की तैयारी की जा रही है। रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल के संचालक और चिकित्सक संदीप दवे ने बताया कि पिछले सप्ताह निमोनिया की शिकायत के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में जोगी की हालत में सुधार भी आया था।

दवे ने बताया कि आज शाम जोगी को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी तब उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया। उनकी हालत ​स्थित है तथा बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है।   जोगी के साथ उनके परिजन मौजूद हैं।

Yaspal

Advertising