स्टेट लेवल अपैक्स कमेटी का गठन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:56 PM (IST)

चण्डीगढ़, 27 सितम्बर -(अर्चना सेठी) हरियाणा सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी, 2023 को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट लेवल अपैक्स कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए चार्ज किए गए कनेक्शन तक बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए मंजूरी से शुरू होने वाली अनुमोदन प्रक्रिया को तर्कसंगत बनाएगी। कमेटी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) संस्थाओं द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों की समीक्षा और समाधान के लिए अतिरिक्त रूप से कार्य करेगी।
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार स्टेट लेवल अपैक्स कमेटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। इसी प्रकार, कमेटी के में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) के अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी)के सदस्य सचिव इस समिति के सदस्य के रूप कार्य करेंगे जबकि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर