फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर फारेस्टर  निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 08:39 PM (IST)

 चंडीगढ़, 19 जुलाई:(अर्चना सेठी)पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपना रही है। इसके तहत वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के निर्देशों पर जांच के बाद गुलाब सिंह, वनपाल, कार्यालय वन मंडल अधिकारी, अमृतसर साहिब को वित्त कमिश्नर (वन) कृष्ण कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। 

 

उल्लेखनीय है कि वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग के संज्ञान में आया है कि गुलाब सिंह, वनपाल, कार्यालय वन मंडल अधिकारी, अमृतसर साहिब सामान्य श्रेणी से संबंधित है, लेकिन वह अनुसूचित जाति का फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर विभाग में नौकरी कर रहा है। इसकी जांच वन रेंज अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब से करवाई गई। 

 

 शुरुआती जांच में आरोप साबित हो गए हैं। आरोपों के आधार पर, गुलाब सिंह को सरकारी सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर  उनका मुख्यालय वन मंडल अधिकारी, गुरदासपुर में बनाया गया है और उनके खिलाफ अलग से नियमित जांच शुरू कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News