ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क नाचकर पैसे मांगने को मजबूर हो गए विदेशी

Sunday, Nov 27, 2016 - 10:12 AM (IST)

पुष्कर: नोटबंदी का असर पूरे देश में है और इससे विदेशी सैलानी भी अछूते नहीं हैं। विदेशी सैलानियों को नई भारतीय करंसी पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। राजस्थान के पुष्कर में विदेशी सैलानियों ने करंसी के लिए शनिवार को कुछ ऐसा किया सभी देखते ही रह गए। दरअसल छोटे और नए नोटों की कमी के चलते विदेशी टूरिस्ट्स को सरेआम पैसे मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पुष्कर में सैलानियों का एक दल ‘यू केन हेल्प अस, मनी प्रॉब्लम’ लिखा बॉक्स सड़क पर रखकर करतब दिखा रहा है और लोगों से छोटे नोट जुटा रहा है। ग्रुप में शामिल लड़की करतब दिखाती है और युवक गिटार बजाता। वहीं कोई हैरतअंगेज करतब और तो कोई डांस दिखा रहा है। सैलानी ऐसे पैसा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पुष्कर में हाल ही में इंटरनेशनल पशु मेला सम्पन्न हुआ है। जिसमें बड़ी तादाद में विदेशी सैलानी पहुंचे लेकिन अब उनके पास पैसे नहीं बचे हैं। घंटों एटीएम की लाइन में लग कर भी उन्हें नोट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में मजबूरी के चलते वे लोग ये कदम उठा रहा हैं।

Advertising