भारतीय विदेश सचिव आज से नेपाल यात्रा पर, दोनों देशों के बीच समग्र सहयोग बढ़ाना है उद्धेश्य

Monday, Feb 13, 2023 - 01:02 PM (IST)

 काठमांडू: भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा की सोमवार से शुरू होने वाली नेपाल की दो दिवसीय यात्रा का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच समग्र सहयोग को आगे बढ़ाना है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्वात्रा अपने नेपाली समकक्ष भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर नेपाल जा रहे हैं। उनकी नेपाल यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समग्र सहयोग को आगे बढ़ाना है।

 

यहां विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अपने दौरे के दौरान भारतीय विदेश सचिव प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड और विदेश मंत्री पौडयाल से सोमवार को शिष्टाचार भेंट करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि क्वात्रा नेपाली वार्ताकारों के साथ प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा की संभावना पर चर्चा करेंगे। क्वात्रा काठमांडू में विदेश मंत्रालय में पौडयाल के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। यहां मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि क्वात्रा 14 फरवरी को काठमांडू से रवाना होंगे।  

Tanuja

Advertising