विदेश मंत्री एस जयशंकर 11 अगस्त को रहेंगे चीन की यात्रा पर

Monday, Aug 05, 2019 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर 11 अगस्त को चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। जयशंकर का विदेश मंत्री बनने के बाद यह पहली चीन यात्रा होगी। इस दौरान वह चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हाई-लेवल मेकेनिज्म (एचएमएल) की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

एचएमएल का गठन अप्रैल 2018 में वुहान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर बैठक के दौरान किया गया था। इसकी पहली बैठक 21 दिसम्बर 2018 को नयी दिल्ली में हुई थी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक जयशंकर वांग के साथ आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। पिछले सप्ताह जयशंकर ने थाईलैंड के बैंकॉक में पूर्वी एशिया विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर वांग के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा की थी।

 

Pardeep

Advertising