चीनी विदेश उप मंत्री ने गोखले, डोभाल से की मुलाकात

Friday, Apr 06, 2018 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन के विदेश उप मंत्री कोंग ह्वान्यू ने शुक्रवार को यहां विदेश सचिव विजय गोखले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विदेश सचिव के साथ बैठक में दोनों पक्षों ने भारत एवं चीन के द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और आगामी महीनों में होने वाले उच्चस्तरीय आदान प्रदान सहित द्विपक्षीय एजेंडे पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने साझा महत्व के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। कोंग ने बाद में डोभाल से भी मुलाकात की। 

डोभाल भारत चीन सीमा मसले पर विशेष प्रतिनिधि हैं और हाल ही में डोकालाम क्षेत्र में विवाद को देखते हुए समझा जाता है कि दोनों ने सीमा मसले पर आगे बढऩे को लेकर बात की। उल्लेखनीय है कि चीनी विदेश उप मंत्री ऐसे समय भारत आए हैं जब नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शुक्रवार को तीन दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। ओली को चीन समर्थक माना जाता है और नेपाल सरकार ने चीन के साथ अनेक परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। 
 

Pardeep

Advertising