जब सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर खोलकर देखा इस व्यक्ति का बैग, तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं

Wednesday, Nov 29, 2017 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कोलकाता हवाईअड्डे पर बुधवार को तस्करी के माध्यम से एक करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा बैंकाक भेजने की कथित कोशिश करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। 

अधिकारियों ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने स्थानीय नागरिक ए चटर्जी को पकड़ा जो बैंकाक जाने वाली उड़ान में बैठने वाला था। जांच के दौरान सीआईएसएफ अधिकारियों ने पाया कि उसके बैग में कुछ छिपाया गया है जिसके बाद उसकी सघन तलाशी ली गई।  

अधिकारियों के अनुसार उसके पास से 13,800 यूरो, 1,04,850 डॉलर, 23,59,000 येन, 41,800 रियाल और 3,280 थाई भट बरामद किए गए। वह इस बात का कोई कागजात नहीं पेश कर पाया कि वह इन मुद्राओं को विदेश क्यों ले जा रहा था।

दिल्ली में सीआईएसएफ मुख्यालय में बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उस व्यक्ति को आगे की जांच के लिए सीमाशुल्क प्रशासन के हवाले कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि चटर्जी बैंकाक जा रहा था। उसके पास जब्त मुद्रा का मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है।
 

Advertising