एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल, जानिए कब-कहां होगा मैच

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा। यह मुकाबला एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें किसी फाइनल में आमने-सामने होंगी। 

आज के मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छे संघर्ष के साथ टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी, जिससे पाकिस्तान को 11 रन की जीत हासिल हुई।  

टीम इंडिया अब तक 8 बार अपने नाम कर चुकी है ये टाइटल
भारतीय इंडिया अब तक एशिया कप का खिताब 8 बार अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया की नजर 9वें खिताब पर रहने वाली है। भारत ने अभी तक साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में खिताह जीता है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी तक 2 बार चैंपियन बनी हैं। पाकिस्तान ने साल 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था।

एशिया कप में तीसरी बार IND vs PAK 
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में अब तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। वहीं दूसरी बार एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले का नतीजा भी फिर एक बार भारत के पक्ष में आया और टीम इंडिया ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया। वहीं अब एशिया कप 2025 के फाइनल में इस टूर्नामेंट में तीसरी बार दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। 

Asia Cup फाइनल में IND vs PAK मैच कब और कहां होगा?

  • मैच: भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप 2025 फाइनल)
  • डेट: रविवार, 28 सितंबर 2025
  • वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • टाइम: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

एशिया कप 2025 में अभी तक का सफर 
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी। वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ हार मिली थी और यूएई-ओमान को हराकर वह सुपर-4 में आया था। इसके बाद टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं, अब पाकिस्तान ने भी श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इससे पहले कब हुई भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत  
इससे पहले की बात की जाए तो किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी। तब भारतीय टीम की कुछ गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा था और टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। इससे भी पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप भी भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, तब भारत ने पाकिस्तान को हराने में कामयाबी हासिल की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News