पटना में पहली बार हो रहा हाफ मैराथन का आयोजन, प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक

Thursday, Nov 23, 2017 - 01:39 PM (IST)

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि पटना में पहली बार 17 दिसंबर को रन फॉर बिहार मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मैराथन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बैठक का आयोजन किया। 

जानकारी के अनुसार, इस मैराथन में 10 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह दौड़ गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए राजा बाजार फ्लाईओवर तक जाकर फिर वापस लौटेगी। 

इस मैराथन में वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, अभिनेता मनोज वाजपेयी, मनोज तिवारी, सुपर 30 के डायरेक्टर आनंद कुमार भी इस दौड़ में शामिल होंगे।

Advertising