खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारों के चलते मिठाई की दुकानों पर की जांच

Sunday, Feb 18, 2018 - 11:32 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में खाद्य सुरक्षा विभाग त्योहारी सीजन के कारण पहले से ही सतर्क हो गई है। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राज्य के भिन्न-भिन्न हिस्सों में मिठाई की दुकानों पर खाने वाले पदार्थों की जांच की गई। 

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि जांच के दौरान मावा, पनीर, सरसों के तेल के एक-एक सैंपल लिए। इसके अतिरिक्त दूध और मसालों के 2-2 सैंपल लिए गए। दुकानों से कुल 7 सैंपल निरीक्षण के लिए गए। 

सैंपल को निरीक्षण के लिए राज्य फूड टेस्टिंग लैब रुद्रपुर भेजा जाएगा। इस दौरान अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की मिलावट पाई गई तो उन दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि त्योहारों के चलते राज्य में जांच जारी रहेगी।
 

Advertising