दीपावली के पर्व के चलते फूड सेफ्टिी का अभियान जारी, घटिया मिठाईयां नष्ट की

Wednesday, Nov 07, 2018 - 12:04 AM (IST)

कठुआ  : दीपावली के पर्व के चलते फूड सेफ्टिी विभाग की दुकानों पर दबिश जारी है। दीपावली से एक दिन पूर्व मंगलवार क ो भी विभागीय टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के साथ साथ घटिया मिठाईयां नष्ट करने के साथ -साथ सैंपल भी उठाए। अधिकारी पंकज  सोनी  और चिरंजीव कुमार की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान हटली मोड़ इलाके में करीब  90 किलो घटिया मिठाई नष्ट करने के साथ साथ यहां से दो सैंपल भी भरे। इसके साथ ही  बाजलार से मिल्क केक, बर्फी, पनीर के सैंपल उठाए गए।  बाजार में करीब बीस किलो घटिया मिठाई नष्ट की गई। यही  नहीं दुकान में बदतर सफाई की स्थिति को लेकर एक चालान भी किया गया।

अधिकारियों ने दुकानदारों को सीधे तौर पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से घटिया किस्म की मिठाईयों को बेचने का क्रम बंद न किया गया तो कार्रवाई को और  तेज किया जाएगा। विभागीय टीम की इस तरह की कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में भी हडकंप मचा रहा। बता दें कि इससे पहले गत दिवस टीम ने लखनपुर इलाके में कार्रवाई करते हुए करीब पांच सौ किलो घटियां किस्म की मिठाई नष्ट करते हुए वहां से मशीन, वर्तन सहित अन्य सामान को जब्त किया था।  यही नहीं  प्रशासनिक टीम ने भी पर्व के मद्देनजर अपने अभियान को जारी रखते हुए कई दुकानों पर दबिश देकर उनके चालान आदि करने के साथ साथ सामान आदि जब्त किया था। 
 

Monika Jamwal

Advertising