गुजरात हिंसा पर कांग्रेस की नसीहत, राज्य में राजधर्म का पालन करें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री

Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात में हिंदी भाषियों पर हमले की घटनाओं की निंदा करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘गुजरात में जो परिस्थिति है वो अत्यंत ही संवेदनशील है। पूरे प्रदेश में एक तनाव का वातावरण है। ऐसा आप सब जानते हैं कि 50 हजार से अधिक लोग वहां से पलायन कर चुके हैं।’’



कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ चिंता की बात ये है कि, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर गुजरात तक सीमित थी अब मध्य गुजरात में भी उसका असर देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद में वारदातें हुई। आणंद में वारदातें हुई और ऐसा ज्ञात होता है कि गुजरात की जो राज्य सरकार है वो इस हिंसा को रोकना नहीं चाहती।’’



तिवारी ने कहा कि मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि गत 28 सितंबर को गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के बाद छह जिलों में हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। राज्य सरकार का कहना है कि हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बलात्कार के मामले में बिहार के एक प्रवासी श्रमिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी। 

Yaspal

Advertising