चारा घोटाला: लालू के खिलाफ मामले पर फैसला टला, कल होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 02:48 PM (IST)

रांची: बहुचर्चित अरबों रुपए के चारा घोटाला के नियमित मामले 38ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में आज फैसला टल गया है। लालू की सजा पर सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला का नियमित मामला 38ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। अगर इनमें से कुछ धाराओं में दोष सिद्ध हो जाए तो कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है।

लालू यादव पर झारखंड के चारा घोटाले में पांच मुकद्दमे दर्ज थे जिनमें से तीन पर सजा का एलान हो चुका है और चौथे मुकद्दमे पर फैसला आ सकता है। वहीं पांचवा मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा है जो चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है। इसमें करीब 139.35 करोड़ की अवैध निकासी का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News