चारा घोटाला मामला: लालू यादव ने CBI की विशेष अदालत में गवाही नहीं कराई दर्ज

Thursday, Aug 10, 2017 - 02:22 PM (IST)

रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से घपला कर अवैध धन निकासी के मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में अपने गवाहों की गवाही कराने से इनकार कर दिया। लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि राजद सुप्रीमो की आज सुबह देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले से जुड़े चारा घोटाले मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेशी हुई। अदालत में लालू प्रसाद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय में आवेदन दायर कर इस अदालत में भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए इस प्रकरण को स्थानांतिरत करने का अनुरोध किया है। अत: इस मामले में उच्च न्यायालय का फैसला आने तक उन्हें अपने गवाहों की गवाही नहीं कराने की अनुमति दी जाए।  

लालू ने अदालत बदलने संबंधी याचिका  की दायर
अदालत ने लालू प्रसाद यादव को अपने इस नए आवेदन पर सुनवाई के लिए दोपहर बाद 2:00 बजे पेश होने का निर्देश दिया। प्रभात कुमार ने बताया कि लालू ने अदालत बदलने संबंधी याचिका झारखंड उच्च न्यायालय में दायर की गई है जिस पर कल या 18 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है। राजद प्रमुख ने उच्च न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका में कहा कि विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह का व्यवहार उनके और उनके गवाहों के साथ उचित नहीं है और वह उनके खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। लिहाजा उनके मामले को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे उनके साथ न्याय हो सके।  

Advertising