दिल्ली में जारी नहीं हुआ G20 का ज्वाइंट स्टेटमेंट, विदेश मंत्री ने "यूक्रेन से जुड़े मुद्दों" को बताया वजह

Thursday, Mar 02, 2023 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जी-20 के विदेश मंत्रियों की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यूक्रेन संघर्ष को लेकर मतभेदों के कारण संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं किया जा सका जबकि मेजबान देश भारत ने आम-सहमति बनाने के लिए सतत प्रयास किये। भारत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्षता सारांश और परिणाम दस्तावेज स्वीकार किये गये। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दे बैठक में आये। कई राजनयिकों ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका नीत पश्चिमी जगत और रूस-चीन के बीच गहरा विभाजन देखा गया।

जयशंकर ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार दो ध्रुवों में बंटे हुए थे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रियों की बैठक में यूक्रेन संघर्ष पर अलग-अलग धारणाएं सामने आईं। उन्होंने कहा कि इस बाबत दो पैराग्राफ पर सहमति नहीं बन सकी। विदेश मंत्री ने कहा कि जी-20 का परिणाम दस्तावेज मौजूदा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के जी-20 के संकल्प को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि बैठक में आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की गयी। जयशंकर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ‘ग्लोबल साउथ' की आवाज सुनी जाए। उन्होंने कहा कि बैठक में अनेक मुद्दों पर सहमति बनी।

Yaspal

Advertising