बाढ़ का कहर, शराब तस्करों के लिए साबित हो रहा वरदान!

Thursday, Aug 24, 2017 - 12:19 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में आई भयानक बाढ़ शराब तस्करों के लिए वरदान साबित हो रही है। बाढ़ के कहर का पूरा फायदा शराब तस्कर उठा रहें हैं। बाढ़ की तबाही के बीच प्रशासन बचाव कार्यो में व्यस्त है इसी का पूरा लाभ उठा कर शराब तस्कर मोटी कमाई कर रहें हैं। शराब तस्करी का ऐसा ही एक मामला दरभंगा से सामने आया है।

जिले की पुलिस को यह जानकारी मिली कि बाढ़ के पानी को सहारा बनाकर तस्कर नेपाल सीमा को पार कर मधुबनी पहुंच जाते हैं। वहां से शराब को गाड़ियों में भरकर दरभंगा शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों में सप्लाई करके तस्कर अपनी जेबें भर रहें हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर शराब तस्करों को हिरासत में ले लिया है। 1650 देसी शराब की बोतलों के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया है। बता दें कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लग चुका है। राज्य के अलग अलग जिलों में शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा खास अभियान चलाए जा रहें हैं।  


 

Advertising