कठुआ की ढोल खड्ड में आई बाढ़ में बह गया सामान, बाल बाल बचा परिवार

Monday, Aug 26, 2019 - 01:13 PM (IST)

 कठुआ : गत रात को ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते ढोल खड्ड में आई बाढ़ ने एक परिवार का काफी नुकसान किया है। बाढ़ के चलते खड्ड किनारे रहने वाले परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से अपनी जान तो बचा ली लेकिन घर का काफी सामान बाढ़ में ही बह गया। जानकारी के अनुसार ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई। रात के करीब तीन बजे इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए परिवार के सदस्य जदोजहद में जुट गए। किसी तरह से उन्होंने अपनी जान तो बचा ली लेकिन घर का काफी सामान बाढ़ की चपेट में आने से बह गया।

स्थानीय निवासी राजेेंद्र चौहान ने कहा कि कुछ वर्ष पहले भी इसी परिवार का सामान बाढ की चपेट में आया था। अब बाहर बनाया गया रसोई घर भी चपेट में आने से बह गया जबकि बाकी पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यहां क्रेट डालने को लेकर प्रशासन कदम उठाए ताकि किसी गरीब का घर बचाया जा सके। 
 

Monika Jamwal

Advertising