एयर बबल के तहत 3 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच संचालित होंगी उड़ानें

Sunday, Aug 29, 2021 - 08:29 PM (IST)

नई दिल्लीः द्विपक्षीय ‘एयर बबल व्यवस्था’ के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच उड़ान सेवा तीन सितंबर से बहाल होगी। नागर विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पिछले साल मार्च से भारत से जाने वाली और आने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं और इस कारण से भारत ने उड़ान परिचालन के लिए बांग्लादेश समेत विभिन्न देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था की है।

बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को शनिवार को भेजे गए एक पत्र में मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के पुनः शुरू होने तक, तीन सितंबर से एयर बबल व्यवस्था बहाल की जा सकती है।

Yaspal

Advertising