इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे पर रोकी गई उड़ानें

Monday, Mar 27, 2023 - 05:10 PM (IST)

 तेल अवीवः इजराइल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा है कि सरकार की न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव की योजना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किए जाने के बाद देश के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है। देश के सबसे बड़े श्रमिक संघ ने सोमवार को इस हड़ताल का आह्वान किया और इससे इजराइल की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है।

 

विमानों के उड़ान न भरने से हजारों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। बहरहाल, देश में आ रहे विमान तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर उतर सकेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यायपालिका में आमूल-चूल बदलाव के लिए प्रस्तावित विधेयक का देशभर में अभूतपूर्व विरोध हो रहा है।  

Tanuja

Advertising