कोरोना के नए स्ट्रेन का डर, केंद्र ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर 7 जनवरी तक लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच विमान सेवाएं 7 जनवरी तक स्थगित रहेंगी और इसके बाद ‘‘कड़े नियमों'' के तहत इनका संचालन किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप (स्ट्रेन) के सामने आने की वजह से यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेगी।

PunjabKesari

पुरी ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को सात जनवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद कड़े विनियमित तरीके से इसका संचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच यात्री उड़ानों की आवाजाही पर लगी अस्थायी रोक बढ़ने की आशंका है। भारत में ब्रिटेन के नए कोरोना की एंट्री हो चुकी है। भारत में अब तक 20 केस सामने आए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News