छह महीने में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरू व दिल्ली के लिए उड़ानः सुशील मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 12:09 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि छह महीने में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरू व दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट में सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय टीम 24 जनवरी को पटना आ रही है।

यह जानकारी सुशील मोदी ने नागरिक विमानन सचिव आर एन चौबे और एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में हुई बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का काम अप्रैल में शुरु हो जाएगा। 

इसके अतिरिक्त सुशील मोदी ने बताया कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ जमीन सरकार द्वारा अथॉरिटी को जल्द सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर 803 करोड़ की लागत से 45 लाख यात्रियों की क्षमता वाले नए टर्मिनल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और डिजाइन की स्वीकृति मिल चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News