डाचीगम पहाड़ों में बादल फटने से ताइबल नाले में flash flood, घरों में फंसे लोग, फसलें तबाह

Tuesday, Jul 24, 2018 - 12:20 PM (IST)

 श्रीनगर: कश्मीर के डाचीगम के पहाड़ों में बादल फटने से नीचे के क्षेत्रों के लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। ताइबल नाले में पानी भर गया है और इससे ख्बाजाबाग नैद मोहल्ला, असतनपोरा, इक्बाल मोहल्ला, काशाीपोरा और शेख मोहल्ला शानपोरा में देर रात से बाढ़ जैसे हालात हैं। पानी के कारण लोग घरों में फंस गये हैं । जगह-जगह पेड़ टूट गये हैं और फसलें भी तबाह हो गई हैं।


मंगलवार सुबह राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के लोग मौके पर पहुंच गये हैं और नावों से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। जानकरी के अनुसार नाले के गेट खोल दिये गये हैं और इससे कुछ हद तक पानी कम हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी क्षेत्रों में चार से पांच फुट तक पानी भरा हुआ है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक आमिर अली ने कहा कि स्थिति काबू में है।
 

Monika Jamwal

Advertising