सीमा पर शांति को लेकर दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने की फ्लैग मीटिंग

Tuesday, Aug 21, 2018 - 07:12 PM (IST)

जम्मू: भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर शांति बहाली और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने को लेकर फ्लैग मीटिंग की। दोनों तरफ के सैन्य अधिकारियों ने यह भी तय किया कि समय-समय पर सीमा पर इस तरह की मीटिंग करेंगे। सीमा रेखा के पास उगी झाडिय़ों और सरकंडे आदि को साफ करने को लेकर भी दोनों पक्षों में चर्चा हुई। उन्होंने एक दूसरे को विश्वास दिलवाया कि अब सीमा पर किसी तरह की कोई गोलीबारी भी नहीं की जाएगी।


बीएसएफ की तरफ से डीआइजी पीएस धीमान के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया जबकि पाक रेंजरों के शिष्टमंडल का नेतृत्व चिनाब रेंजर सेक्टर कमांडर सियालकोट ब्रिगेडियर मोहम्मद अमजद ने किया। बैठक करीब एक घंटा तक चली।
 
 

Monika Jamwal

Advertising