सुचेतगढ़ सीमा पर भारत पाक की फ्लैग मीटिंग आयोजित

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 08:18 PM (IST)

जम्मू: भारतीय सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच आज सुचेतगढ़ सीमा पर फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक कमांडर स्तर की थी। बीएसएफ की तरफ से डीआईजी बीएसएफ पी एस धिमान के नेतृत्व में 17 अधिकारियों का शिष्टमंडल था जबकि पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर के सेक्टर कमांडर, सियालकोट पंजाब और पाकिस्तान डेलीगेशन के 14 अधिकारी थे जिनमें 3 विंग कमांडर भी थे।इससे पहले 9 मार्च 2017 को सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक आयोजित की गई। सितम्बर महीने में आईबी और एलओसी पर भारी गोलीबारी हुई है और उसके बाद ही यह बैठक आयोजित की गई। इस गोलीबारी के दौरान बीएसएफ ने घुसपैंठ की भी कई कोशिशों को नाकाम किया है।


बैठक में बीएसएफ ने पाकिस्तान के सामने कई बातें रखी और रेंजरों द्वारा स्नाइपर गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवानों को मारने पर आपत्ति जताई। इस दौरान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों पर भी आपत्ति जताई गई। पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि वो इन बातों का ध्यान रखेगा और बीएसएफ से भी कहा कि वो सीमा पर गोलीबारी न करे ताकि सिविल लोगों को नुकसान न हो। दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के वादे के साथ ही बैठक भी समाप्त हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News