मरीजों के लिए केजरीवाल सरकार उठा रही ये कदम

Saturday, Jul 23, 2016 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में हजारों मरीजों के कष्टों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार पांच एमआरआई और 10 सीटी स्कैन मशीनें खरीदनें की प्रक्रिया में है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पांच एमआरआई और 10 सीटी स्कैन के लिए टेंडर हो गए है। वे चार महीने में आ जाएंगी। दशकों के कुशासन को सही करने में कुछ समय लगेगा।’

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ये 10 सीटी स्कैन और पांच एमआरआई मशीनें 10 अस्पतालों में सार्वजनिक-निजी साझेदारी के आधार पर लगायी जाएंगी। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 34 सरकारी अस्पताल हैं और एकमात्र एमआरआई मशीन लोकनायक अस्पताल में है। जो मरीज एमआरआई कराना चाहते हैं उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि लाइन बहुत लंबी होती है। निजी केंद्रों में एमआरआई जांच में पांच हजार रुपए तक का खर्च आता है लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त में होता है।

Advertising