पत्नी से कहासुनी के बाद कुएं में कूदा युवक, बचाने के लिए एक के बाद कुएं में कूदे 4 लोग, सभी की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 07:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क : झारखंड के हजारीबाग में कुएं से एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग के चरही में उस दौरान यह घटना हुई जब सुंदर करमाली (27) नामक व्यक्ति ने पत्नी रूपा देवी के साथ हुए घरेलू विवाद के कारण कुएं में छलांग लगा दी थी।
बिष्णुगढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी.एन. प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘करमाली गुस्से में आकर मोटरसाइकिल लेकर कुएं में कूद गया। उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी एक के बाद एक कुएं में उतर गए, लेकिन सभी की मौत हो गई।''
अधिकारी ने मृतकों की पहचान राहुल करमाली (26), विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां (24) के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि कुएं को ढक दिया गया है और उसके आस-पास आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।