अलविदा 2017: देश के पांच शहर जहां दर्ज हुई सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं

Tuesday, Dec 26, 2017 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुरक्षा एजेंसियों के तमाम दावों के बावजूद साल दर साल आपराधिक घटनाओं से जुड़े आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक के कई एेसे बड़े शहरों के क्राइम ग्राफ का रिकॉर्ड जारी किया है, जिससे साबित होता है बीते सालों में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं की वजह से यह शहर देश टॉप क्राइम हब बन गए हैं। आइए जानते हैं देशभर के उन पांच शहरों के बारे में जहां सबसे ज्यादा होती हैं आपराधिक घटनाएं।
दिल्ली 
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े कहते हैं कि देश में होने वाला हर चौथा अपराध दिल्ली में होता है। बीते साल भर में दिल्ली में करीब दो लाख वारदातें सामने आई हैं। जो 53 बड़े सिटी में हुई कुल अपराधिक घटनाओं का 25 फीसदी है। दिल्ली में दो हजार के करीब रेप केस और सात हजार के करीब लूट की वारदातें दर्ज हुई हैं। अपहरण के मामले में भी राजधानी दिल्ली किसी से पीछे नहीं रही। इस मामले में भी करीब सात हजार वारदातें सामने आई हैं।
कोच्चि
केरल का कोच्चि शहर वैसे तो दुनियाभर में पर्यटन के लिए मशहूर है लेकिन अब यहां रहने वाले लोगों के लिए अपराध एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार बीते कुछ समय में ठगी और लूट की वरदातों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ठगी के मामले में कोच्चि में बीते कुछ वर्षों में 200 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसी तहत लूट की घटनाओं में भी कई गुना इजाफा हुआ है। हालांकि महिलाओं के साथ होने अपराध में अन्य शहरों की तुलना करें तो कोच्चि में हालत कुछ ठीक हैं। 
इंदौर  
मध्य प्रदेश का यह शहर बीते कुछ समय से यहां होने वाले अपराधों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। इसमें भी रेप, हत्या और लूट के मामले सबसे ज्यादा हैं। आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में खासतौर पर लूट और हत्या के मामले शामिल हैं। 
ग्वालियर 
कभी शिक्षा और व्यापार में अपनी अलग पहचान रखने वाला यह लगातार अपनी असली पहचान खोता जा रहा है। अपराध के मामलों में ग्वालियर भी टॉप शहरों की सूची में शामिल है। अापराधिक घटनाओं के मामले में प्रति लाख लोगों पर अपराध का अनुपात 686 है। शहर में होने वाले अपराध में लूट और रेप के मामले सबसे ज्यादा हैं। मध्यप्रदेश यह दूसरा शहर ग्वालियर रेप के मामलों में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर आता है।  
जयपुर
यहां बढ़ती आपराधिक घटनाएं राजस्थान के इस खूबसूरत शहर पिंक सिटी के लिए बदनुमा दाग है। एेसे में ये वारदातें जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के लिए भी अब सिर दर्द बन गई हैं। बीते कुछ समय से शहर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के साथ-साथ अन्य अपराधों में भी बढ़ोतरी हुई है। NCRB आंकड़ों के अनुसार शहर में प्रति लाख आबादी पर अपराध होने की दर 600 के करीब है, जो किसी भी शहर के लिए काफी ज्यादा है।

Advertising