कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बोले, कांग्रेस नहीं भाजपा के 5 विधायक छोड़ेंगे पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 03:18 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कुछ कांग्रेसी विधायकों के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने संबंधी मीडिया के एक वर्ग में फैली खबरों को सत्यता से परे बताया और कहा कि ये मीडिया की अटकलें हैं। डॉ. परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की खबरें राज्य की जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के प्रयासों के तहत उड़ाई जा रही है तथा भाजपा बिना किसी आधाार के ऐसी अटकलों को फैला रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के किसी विधायक के पार्टी छोडऩे और भाजपा में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सीधे सतीश जरकिहोलि से बात की है, जिनके बारें में अफवाहें हैं कि वह अपने सात भाईयों के साथ शीघ्र ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।

जरकिहोलि ने स्पष्ट किया है कि ये सब अफवाहें हैं और उनका पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है तथा वह अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए मिलकर काम करेंगे। इस बीच प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नयी दिल्ली में बैठक के बाद यहां लौटे मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने संबंधी खबरें मीडिया की अटकलें हैं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि किसने मीडिया को ऐसी रिपोर्टें दी। मीडिया का एक वर्ग तो पहले ही 10 विधायकों के हैदराबाद रवाना होने तथा अन्य के अन्यत्र जाने की रिपोर्टें दे चुका है। ये सब असत्य है। अगर आप(मीडिया) इस मामले में यू-टर्न लेते हैं तो देखते हैं कि क्या हो सकता है। उन्होंने बिना विस्तृत ब्यौरा दिए कहा कि भाजपा के ही पांच विधायक पार्टी छोड़ेंगे, देखें क्या होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News