सईद अली शाह गिलानी एनआईए के निशाने पार, की जा रही है खातों की जांच

Thursday, Jan 19, 2017 - 11:29 PM (IST)

श्रीनगर (राउफ):  नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऐजेंसी (एनआईए) के निशाने पर कश्मीर के कट्टर अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी हैं। एनआईए कथित तौर पर गिलानी से जुड़े पांच बैंक खातों की जांच कर रही है। इस बारे में आउटलुक इंडिया ने रिपोर्ट छापी है।

रिपोर्ट के अनुसार ऐजेंसी ने financial experts  को पांच खातों की जांच सौंपी है जिनमें से दो गिलानी के हैं और तीन गिलानी से जुड़े लोगों के हैं। शुरूआती जांच में पाया गया है कि वर्ष 2014 और 2015 में इन खातों में पैसों का संदिग्ध आदान-प्रदान हुआ है।

इस बारे में भी खुलासा हुआ है कि बहुत सारे ट्रांजेक्शन में पैसे जमा करने वाले की कोई पहचान नहीं है। एनआईए का दावा है कि पैसे निकालना और जमा करना, दोनों संदिग्ध है। सुरक्षा ऐजेंसी को लगता है कि इन पैसों का प्रयोग कश्मीर में अशांति के लिए हुआ है।

Advertising