मणिपुर में बम विस्फोट के लिए पांच गिरफ्तार

Saturday, May 12, 2018 - 09:40 PM (IST)

इंफाल: इंफाल पूर्व जिले के कोइरेंगेई में इस हफ्ते की शुरुआत में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर के बाहर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। नौ मई को हुए विस्फोट में बीएसएफ के दो कर्मी और तीन आम नागरिक मारे गए थे।

मणिपुर के पुलिस महानिदेशक ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट के बाद से पुलिस चौकस थी और खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन पांचों में सरगना शामिल है जो प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपाक’ का एक सक्रिय सदस्य है।बाहरी लोगों को मणिपुर से बाहर करने की मांग करने वाले उग्रवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। 

Punjab Kesari

Advertising