जम्मू केबल कार का पहला ट्रायल 15 अप्रैल को

Wednesday, Mar 28, 2018 - 04:26 PM (IST)

 जम्मू : जम्मू की केबल कार परियोजना इस साल जुलाई में पूरी होने जा रही है और इसका पहला ट्रायल 15 अप्रैल को होगा। इस परियोजना का खाका सबसे पहले1995 में तैयार किया गया था। शुरू में केबल कार की शुरुआत मुबारक मंडी से होनी थी। बाद में मुबारक मंडी और बाहू किला को विरासत स्थल घोषित किए जाने पर इसमें परिवर्तन करना पड़ा। परियोजना का शिलान्यास 24 फरवरी1014 को किया गया। जेके केबल कार कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शमीम अहमद वानी ने कहा, ‘ परियोजना जुलाई 2018 तक पूरा हो जाएगी। समिति को यह भी सूचित किया गया है कि बाहू किला से महामाया खंड का पहला ट्रायल 15 अप्रैल को होगा।’’ उन्होंने कहा कि इस परियोजपा से जम्मू के पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
 

Punjab Kesari

Advertising