बद्रीनाथ, केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

Tuesday, Nov 05, 2019 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग/ मनाली (स.ह./ब्यूरो): बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रविवार की देर शाम हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी से धाम में ठिठुरन बढ़ गई है। दोपहर बाद से देर रात तक बर्फबारी होने से धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ जम गई है। चमोली के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से जिले के निचले इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि, सोमवार को धाम में दिन भर मौसम सामान्य रहा।

 

बद्रीनाथ धाम में मौसम के करवट लेने के साथ ही इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है। बद्रीनाथ धाम से करीब 5 कि.मी. दूर स्थित बसुधारा में आधा फुट बर्फ जम गई है।  

 

उधर बर्फबारी से अवरुद्ध हुआ रोहतांग दर्रा बी.आर.ओ. ने 24 घंटे के भीतर बहाल कर दिया है। बी.आर.ओ. ने सुबह ही दर्रे की बहाली शुरू कर दी थी लेकिन शाम हो जाने के कारण वाहन दर्रा आर-पार नहीं कर पाए हैं। लाहौल की ओर कोकसर में छोटे व बड़े 28 वाहन कल से फंसे हुए हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising