लिफ्ट में 12 साल के मासूम को पहले थप्पड़ मारे फिर दांत से काटा, शख्स की हैवानियत भरा VIDEO आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हर किसी के दिल को दहला देने वाली है। यहां अंबरनाथ पूर्व की एक रिहायशी इमारत में 4 जुलाई को शाम करीब 5:00 बजे एक 12 साल के बच्चे पर एक शख्स ने बेरहमी से हमला कर दिया। यह बच्चा अपने 14वीं मंजिल के अपार्टमेंट से ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट में था। यह सब तब शुरू हुआ जब बच्चा 9वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा बंद करने लगा। उस समय कैलाश थवानी नाम का एक शख्स लिफ्ट में आना चाहता था। लेकिन लड़के ने अनजाने में दरवाजा बंद कर दिया। इसी छोटी सी गलती पर थवानी भड़क गया और लिफ्ट में घुसकर बच्चे पर हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि थवानी ने बच्चे को कई बार जोर से थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं, उसने बच्चे के हाथ को कसकर पकड़ा और दांतों से काट लिया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया।

धमकी ने बढ़ाई दहशत
हमले के दौरान थवानी ने बच्चे को डराने के लिए धमकी भी दी। उसने कहा, "मैं तुम्हें बाहर मिलकर चाकू से मार दूंगा।" यह सुनकर बच्चा सहम गया। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि एक महिला और हाउसकीपिंग स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन थवानी का गुस्सा कम नहीं हुआ। हमला लिफ्ट से निकलकर बिल्डिंग की लॉबी तक पहुंच गया। यह सब देखकर वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए।

परिवार और समाज का गुस्सा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस बर्बरता को देखकर गुस्से से भर गए। बच्चे के परिवार वालों ने भी इस वारदात से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना के चार दिन बाद यानी 8 जुलाई को एफआईआर दर्ज हुई। परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और ऐसे हिंसक शख्स को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली है। वे सीसीटीवी फुटेज को देखकर जांच कर रही है। थवानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी देरी क्यों हुई? क्या पुलिस पहले से ही इसकी अनदेखी कर रही थी? इन सवालों के जवाब अभी तक साफ नहीं हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।

हमले के बाद बच्चे को मानसिक और शारीरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है। उसके हाथ पर काटने के निशान हैं और वह डर के मारे सहमा हुआ है। परिवार वालों का कहना है कि उनका बच्चा अब अकेले बाहर जाने से डरता है। वे चाहते हैं कि इस घटना से सबक लेकर बिल्डिंग में सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News